लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार, बिना पुल कैसे पार करें अंबोया खड्ड (Video)

Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:45 AM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के अंबोया, राजपूर नेघेता, टारु, कलाथा, बनोर व शिवा सहित 7 पंचायतों को पांवटा साहिब से जोड़ने वाले अंबोया खड्ड में पुल ना होने की वजह से आए दिन छोटे-बड़े वाहन खंड में फस रहे हैं।जानकारी के अनुसार थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस खड्ड में काफी पानी आ जाता है, जिस कारण बस व गाडि़यों वाले उसमें वाहन पार नहीं करवाते। मार्ग बंद होने के कारण कामकाजी लोगों और शिक्षार्थियों को जान जोखिम में डालकर पैदल खड्ड पार करना पड़ती है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार पीडब्ल्यूडी और स्थानीय विधायक को इस खड्ड पर पुल बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है।लोगों का कहना है कि हर नेता इस खंड को लेकर पुल बनाने का वादा तो कर देते हैं। मगर अभी तक भी इस खंड पर कोई पुल नहीं बन सका जिस कारण हजारों स्थानीय निवासियों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है।

Edited By

Simpy Khanna