यहां तेंदुए के खौफ के साये में जी रहे लोग, जाग कर बितानी पड़ रहीं रातें

Thursday, Aug 02, 2018 - 03:43 PM (IST)

संसारपुर टैरेस: ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ के गांव निचली बेहड के निवासी इन दिनों तेंदुए के खौफ  में जिन्दगी बीता रहे हैं व लोगों में तेंदुए का इतना खौफ  हो गया है कि उन्होंने शाम के बाद घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है व दिन में भी अकेले में आने-जाने में डर रहे हैं व अपने बच्चों को भी अकेला नहीं भेज पा रहे हैं। वहीं तेंदुए के खौफ  की वजह से उन्हें कई बार रातें भी जागकर काटनी पड़ रही हैं। वहीं स्थानीय लोगों सतीश कुमार, विमला देवी और जसवन्त सिंह के अनुसार उनके पालतू कुत्तों को तेंदुआ उठाकर ले गया है, जिसकी वजह से उनमें डर का माहौल है।

विभाग से की तेंदुए को पकड़ने की मांग
स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि उनके गांव से तेंदुए को पकड़कर अन्य जगह भेजा जाए ताकि लोगों में बना डर खत्म हो क्योंकि तेंदुआ भगाने के बाद भी वापस घरों में घुस रहा है। वहीं कोटला बेहड़ पंचायत प्रधान मंजूवाला ने कहा कि तेंदुए के आतंक से गांववासी परेशान हैं व तेंदुआ आए दिन कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है।

Vijay