रिट पंचायत के वार्ड नंबर-3 के लोग करेंगे चुनावों का बहिष्कार, जनिए क्यों लिया फैसला

Sunday, Dec 20, 2020 - 10:52 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): ग्राम पंचायत रिट वार्ड-3 मोहल्ला दुधार के समस्त गांववासियों ने आगामी पंचायती चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गांववासियों ने रोष प्रकट किया और सरकार व प्रधान को इसका जिम्मेदार बताया। रिट पंचायत के दुधार गांव के लोगों का कहना है कि हमारा छोटा सा गांव जो पिछले 70 सालों से बदहाल रास्ते के चलते बहुत शर्म महसूस कर रहा है।

इस मौके पर रुचि पठानिया, तेजा सिंह, अर्जुन, अजय, विजय, रेणु बाला, राधा, बलवान सिंह, सुरिंद्र सिंह, प्रवीण कुमारी, कुलदीप सिंह, उजला देवी, जसदीप सिंह, सोनिया देवी, प्रशांत पठानिया, भवानी सिंह, अम्बानी सिंह, अनिता, मोहिंदर सिंह, नीलम देवी, मनी, सुरिंद्र, नरेश कुमारी, सरूप सिंह व इंदु बाला आदि ने कहा कि मोदी स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, ग्लोबल इंडिया की बात करते हैं क्या इस तरह के खराब व खस्ता हालत रास्तों में यह संभव हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हम पिछले 3 सालों से लगातार पंचायत प्रधान, एमएलए जो अब कैबिनेट मंत्री हैं, उनसे इस खस्ताहाल रास्ते को ठीक करने की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने भी इस बारे नहीं सोचा। इसके चलते उन्होंने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

Vijay