मनाली में तिब्बत समुदाय के लोगों ने बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला, ‘‘भारत माता की जय’’ के नारों से गूंजा बाहंग

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 11:32 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली में रह रहे तिब्बत समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया। इन लोगों ने बाहंग में एकत्रित होकर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज व तिब्बती ध्वज को लहराते हुए सेना के काफिले का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों ने रास्ते के दोनों तरफ खड़े होकर ध्वज लहराकर भारतीय सैनिकों को शुभकामनाएं दीं। लोगों ने भारतीय सेना के स्वागत में हवन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री का इस्तेमाल कर पूजा-अर्चना कर सुख व समृद्धि की प्रार्थना की।
PunjabKesari, Tibetan People Image

उल्लेखनीय है कि भारत और चीनी सेना के बीच बीते दिनों हुए हिंसक झड़प के बाद तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा था कि गलवान घाटी पर चीन का अधिकार नहीं है। अगर चीनी सरकार ऐसा दावा कर रही है तो ये गलत है। उन्होंने कहा था कि गलवान नाम ही लद्दाख का दिया हुआ है, फिर ऐसे दावों का कोई मतलब नहीं रह जाता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अहिंसा भारत की परंपरा है और यहां इसका पालन होता है। वहीं चीन अहिंसा की बातें तो करता है लेकिन पालन नहीं करता। वो हिंसा का पालन करता है। मनाली के वशिष्ट पंचायत की वार्ड पंच छिमे डोलमा ने बताया कि तिब्बत सुमदाय के लोगों ने सरहद पर जा रही भारतीय सेना का गर्मजोशी से स्वगत कर मनोबल बढ़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News