कुल्लू की सैंज घाटी के लोगों को मिली राहत, अब बारिश में 'सनकी' नहीं होगा पागल नाला

Wednesday, Aug 28, 2019 - 02:30 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला की सैंज घाटी के लोगों को अब पागल नाला से राहत मिलेगी। भारी बारिश के चलते सैंज घाटी का पागल नाला अब किसी को परेशान नहीं करेगा। बता दें कि सैंज, हुर्चा, जौली, भलाण, गड़सा रोड के दोनों छोर को आपस में मिला लिया गया है।


घाटी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली घाटी में एक ही सड़क है। जब बारिश होती है तो पागल नाले में मलबा आने से मार्ग बंद हो जाता है। ऐसे में स्थानीय किसानों, बागवानों व लोग अब लोग जिला मुख्यालय से जुड़ सकते हैं। रैला वार्ड के जिला परिषद सदस्य हितेश्वर सिंह व पंचायत प्रधान गीता देवी की कोशिशों से ही पागल नाले को सड़क से जोड़ा गया है।

Ekta