Fourlane के काम से सहमे लंकाबेकर के बाशिंदे, DC से लगाई मदद की गुहार (Video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:20 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते लंकाबेकर में बरसात के समय बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल लंकाबेकर के सामने फोरलेन का काम चल रहा है, जिसका मलबा ब्यास नदी में फैंका जा रहा है। नदी किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई क्रेटवाल भी मलबा गिरने के चलते टूट चुकी है और बरसात के दौरान ब्यास नदी का जलस्तर बढऩे के चलते सारा मलबा नदी में आने से लंकाबेकर में भारी तबाही मचा सकता है, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने डीसी कुल्लू डॉ. रिचा वर्मा को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
PunjabKesari, DC Office Image

स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन का काम नदी के दूसरी तरफ चल रहा है, जिसका सारा मलबा नदी के बीच में फैंका जा रहा है। मलबा फैंका जाने के चलते बरसात के दौरान लंकाबेकर में बाढ़ आ सकती है और वहां रह रहे लोगों को भारी नुक्सान भी हो सकता है। वहीं डीसी कुल्लू ने कहा कि लंकाबेकर के निवासियों की मांग को देखते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
PunjabKesari, Fourlane Work Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News