शातिरों के निशाने पर हिमाचल के लोग, अब इंश्योरैंस के नाम पर ठगे लाखों रुपए

Friday, Sep 29, 2017 - 08:00 PM (IST)

बिलासपुर: शातिरों द्वारा हिमाचल प्रदेश के भोलेभाले लोगों को लूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है जहां एक व्यक्ति लाखों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार पंजगाई निवासी गंगा राम पुत्र सुख राम ने बरमाणा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि विभिन्न इंश्योरैंस पॉलिसियों के नाम पर किसी ने उससे 45 लाख रुपए ठग लिए हैं। उनके अनुसार उसे दिल्ली की तरफ से ही प्रतिष्ठित इंश्योरैंस कंपनियों के कथित अधिकारी का फोन आया व उसने इंश्योरैंस पॉलिसियों में अधिक लाभ लेने हेतु ज्यादा पैसे जमा करवाने को कहा, जिस पर वह वर्ष 2012 से इन पैसों को देता रहा लेकिन अब उसकी जानकारी में आया है कि वह ठगा गया है। एस.पी. बिलासपुर अंजुम आरा ने बताया कि पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।