हिमाचल के लोगों को मिली बड़ी राहत, कम हुआ बस का किराया(Video)

Saturday, Oct 06, 2018 - 03:39 PM (IST)

कुल्लू: जयराम ठाकुर ने लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए बसों का न्यूनतम किराया 6 से घटाकर 5 रुपए करने का ऐलान लिया है। दरअसल पहले उन्होंने न्यूनतम किराया 6 रुपए करने का फैसला लिया था लेकिन जनता के भारी विरोध के कारण कुल्लू के देवसदन में उन्होंने कहा कि हिमाचल की बसों में अब न्यूनतम किराया 5 रुपए वसूला जाएगा। “सरकार की अधिसूचना का विरोध और विपक्षी कांग्रेस के भारी हंगामे के बाद जयराम सरकार बैकफुट में आ गई। शनिवार को सीएम ने उम्मीद के अनुसार ही न्यूनतम बस किराया घटाने का ऐलान कर दिया।”  


वहीं कुल्लू में सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद पहले वर्ष प्रदेश में 30 प्रतिशत किराए में बढ़ोतरी की थी और आज हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बस किराए में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी ही की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं है।

Karuna