Solan नगर निगम के विरोध में 84 गांव के लोगों ने प्रशासन को सौंपी अपनी आपत्तियां

Monday, Sep 21, 2020 - 04:32 PM (IST)

सोलन (पाल): सोलन को नगर निगम बनाने के लिए शहर के आसपास की आठ पंचायतों केा उसमें शामिल करने का प्रस्ताव है। जिसका पंचायतों के लोग विरोध कर रहे है। सरकार ने इस विषय में लोगों से उनकी आपत्तियां मांगी। इसके चलते सोमवार को ग्राम पंचायत सेरी, सपरून, बसाल, शामती, पडग, आंजी और सलोगडा पंचायत के 84 गांव के लोगों द्वारा ग्रामीण संघर्ष समिति के साथ मिलकर सरकार को अपनी आपत्तियां भेजी गई। इस दौरान सभी पंचयतों के करीब 20 से 30 लोग इस कार्य में शामिल हुए। ग्रामीण संघर्ष समिति के नेता किरन किशोर ने बताया कि यदि सरकार ग्रामीणों के क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करती हैतो इससे किसानों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनका कृषि क्षेत्र में मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी और ग्रामीणों पर कई प्रकार के टैक्स भी लगेंगे। उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने ग्रामीणों की मांग नहीं मानी तो आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और ज्यादा कड़ा रूख अपनाना पड़ सकता है।

Jinesh Kumar