इस शहर के लोगों को नहीं मिल रही ये सुविधा, लोगों को हो रही परेशानी

Saturday, Dec 23, 2017 - 09:49 AM (IST)

टिक्कर डिडवीं: यूं तो जिला हमीरपुर विकास व लोगों की सुख- सुविधाओं की दृष्टि से प्रदेशभर में अव्वल माना जाता है परंतु बावजूद इसके जिला के कुछ गांव आज भी ऐसे हैं जो बस सेवा से महरूम हैं। जिला की ग्राम पंचायत साहनवीं व मोरसू सुल्तानी के तहत आने वाले गांवों साहनवीं, बुमाणा, कपोटी, लुंडरी व सिद्धपुर आदि के ग्रामीणों को बस सेवा आज भी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों को बस सेवा का लाभ उठाने के लिए या तो पैदल चलकर ताल आना पड़ता है या फिर भोटा जाना पड़ता है। कुछ इलाकावासी सतपाल पटियाल, संजय पटियाल, अजय, सुनील कुमार, शमशेर सिंह, शकुंतला, वीना देवी, रेखा, जोगिंद्र राणा व सुरजीत सिंह आदि ताल-भोटा वाया बुमाणा, सिद्धपुर सड़क की खस्ता हालत को इस मार्ग पर बस सेवा न चलने के लिए कारण मानते हैं।


स्थानीय लोगों ने सड़क के लिए अपनी भूमि देने की भी बात कही
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताल के निकट सड़क के कुछ भागों पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर चल रहा है जिस कारण सड़क उपेक्षित हो रही है। जानकारी के अनुसार अभी कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने सड़क के लिए अपनी भूमि देने की भी बात कही है और लोग संबंधित विभाग द्वारा की जा रही अग्रिम कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उक्त मार्ग पर ताल से भोटा के लिए करीब 6 माह तक एक निजी बस चलती रही परंतु बाद में उसे भी बंद कर दिया गया। अब आलम यह है कि न तो उक्त सड़क पर निगम की बस चलती है और न ही निजी बस जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत पेश आती है। ग्राम पंचायत प्रधान साहनवीं संजीवन पटियाल व बी.डी.सी. सदस्य ताल नवीन शर्मा से इसके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने माना कि सड़क के कुछ भागों पर स्टे ऑर्डर के कारण यह समस्या आ रही है जिसे शीघ्र सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है।