कुल्लू के इन इलाकों में लोगों को देनी होगी अग्निपरीक्षा, जानिए वजह

Thursday, Oct 26, 2017 - 11:01 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला के इन इलाकों में फिर से लोगों को अग्निपरीक्षा देनी होगी। दरअसल जिला के ऊंचाई वाले कई इलाकों में लोग कठिन जीवन व्यतीत करते हैं।भारी बर्फबारी के बीच चलना-फिरना भी इन दुर्गम इलाकों में मुश्किल हो जाता है। जिला कुल्लू की लग, पार्वती, ऊझी, मरहाजा, खराहल, बंजार, आनी व निरमंड सहित अन्य घाटियों में कई ऐसे गांव हैं जो अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में बर्फबारी के दौर में इन गांवों के लोगों को पैदल ही चलना-फिरना पड़ता है। बीमारी की हालत में भी मरीजों को पीठ पर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। अब फिर से सॢदयों ने दस्तक दे दी है। निचले इलाकों में बारिश के साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात का क्रम शुरू हो जाएगा और लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


लोगों की बढ़ी मुश्किलें 
पार्वती घाटी से निम्त राम, जय चंद व रोशन लाल, मरहाजा क्षेत्र से खूब राम, चैने राम, लाल सिंह व चमन, लगघाटी के बुध राम, सोभा राम व मेहर चंद आदि ने कहा कि बर्फबारी के दौर में उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। घरों में जरूरत का हर सामान पहले ही जमा कर रखा है। अब सर्दियां शुरू हो गई हैं और कभी भी हिमपात हो सकता है, ऐसे में गांवों में चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क सुविधा न होने के कारण मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। इन लोगों ने कहा कि कई बार तो ऐसा भी हुआ कि अक्तूबर महीने में ही हिमपात हुआ और लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। नवम्बर महीने के शुरूआती दौर में भी कई बार हिमपात ने मुश्किलें बढ़ाई हैं। ग्रामीण इलाकों में सुविधाएं हों भी तो भी हिमपात का क्रम लोगों को परेशान करता ही है।