यहां लोग मक्की उबाल कर खाने को मजबूर, नहीं पहुंच रहा राशन

Thursday, Feb 21, 2019 - 02:53 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चुराह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी राशन की खेप के नाम पर भले राशन जारी हो गया हो लेकिन अभी तक वहां पर उक्त राशन नहीं पहुंचा है। ऐसे में उक्त पंचायत में रहने वाले लोगों के समक्ष बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। टेपा पंचायत के लोगों का कहना है कि उन्होंने जो राशन जमा कर रखा था वह अब समाप्त हो चुका है। पंचायत में मौजूद दुकानों का राशन भी समाप्त हो गया है। रास्ता बंद होने के चलते दुकानों में राशन नहीं पहुंच रहा है, वहीं ग्लेशियर की चपेट में आकर पंचायत के घराट दब चुके हैं।

प्रशासन ने बीते दिनों राहत के नाम पर जो राशन की खेप भेजी थी वह भी अब तक नहीं पहुंची है, ऐसे में सरकार अब हैलीकॉप्टर के माध्यम से पंचायत में राशन की खेप शीघ्र पहुंचाए। क्या कहते हैं पंचायत के पूर्व प्रधान टेपा पंचायत के पूर्व प्रधान ध्यान सिंह का कहना है कि लोहड़ी के बाद पंचायत के लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हुआ है। एक माह से सड़क बंद है। इस बारे में हमने प्रशासन व विधानसभा उपाध्यक्ष को जानकारी फोन के माध्यम से दी थी लेकिन अभी तक टेपा में राशन नहीं पहुंचा है। प्रशासन यदि सड़क मार्ग से राशन नहीं पहुंचा सकता है तो हैलीकॉप्टर के माध्यम से लोगों को राशन मुहैया करवाया जाए।

Ekta