‘एक्टिव केस फाइंडिंग टी.बी.’ अभियान के तहत घर-घर जाकर जांचे जा रहे लोग

Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:01 PM (IST)

नूरपुर: क्षय रोग निवारण योजना के तहत नूरपुर क्षेत्र को पूरी तरह से रोग मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक्टिव केस फाइंडिंग टी.बी. अभियान के तहत विभागीय टीमें घर-घर जाकर रोगियों को ढूंढ रही हैं। इसी के तहत डा. वीरेंद्र गुप्ता, एस.टी.एस. रीना गुप्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संध्या देवी, आशा वर्कर प्रवीण कुमारी द्वारा आधारित टीम ने जसूर के झुग्गी-झोंपड़ी में जीवन यापन करने वाले लोगों को रोग के लक्षण बताए और लक्षण युक्त लोगों के बलगम के सैंपल एकत्रित किए। बी.एम.ओ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक एक्टिव केस फाइंडिंग टीम विभिन्न पंचायतों के लिए गठित की गई है। 15 दिन तक चलने वाले उक्त मुहिम के तहत खंड गंगथ में 39671 मरीजों को चैक करने का लक्ष्य है, जिसमें अभी तक 35 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

खंड गंगथ में 321 लोगों में टी.बी. के लक्षण पाए जांच के दौरान जिन लोगों में संभावित क्षय रोग के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें नूरपुर स्थित अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा जा रहा है। इसमें मरीज को आने-जाने का किराया भी विभाग द्वारा दिया जा रहा है। वर्ष 2018 में खंड गंगथ में 321 लोगों में टी.बी. के लक्षण पाए गए जिनका आर.एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम के तहत विभागीय निगरानी में उपचार चल रहा है।

 

kirti