लोगों ने उपचुनाव में दिया महंगाई व बेरोजगारी का जवाब : हर्षवर्धन

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:45 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर लोग त्रस्त भी रहे और इसका खामियाजा भाजपा को संसदीय क्षेत्र सहित 3 विधानसभा क्षेत्रों में हार के रूप में भी भुगतना पड़ा है। धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिलाई के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में हुई हार को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपना जनादेश कांग्रेस के पक्ष में दिया है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर अपना रोष भी जाहिर किया है, जिसका परिणाम उपचुनाव में सामने भी है। कांग्रेस प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को उठाती भी रही है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस ओर अपना कोई भी ध्यान नहीं दिया। लेकिन मतदाताओं ने इसका जवाब भाजपा को उपचुनाव में बखूबी दिया है। हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा द्वारा हमेशा ही अपनी गलतियों व विफलता की ठीकरा कांग्रेस के सिर पर फोड़ा गया पर अब हकीकत सबके सामने भी है।

हर मंच से की गई झूठी घोषणाओं को लेकर सबक भी लोगों द्वारा भाजपा को सिखाया गया है। कांग्रेस पार्टी अब 2022 के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और आम विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस बहुमत के साथ अपनी सरकार भी प्रदेश में बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ भाजपा सरकार द्वारा अनदेखी भी की गई है। चाहे वह स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने का मामला हो या फिर हवाई अड्डा विस्तार व आई.टी. पार्क के निर्माण की बात हो। इन सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल ही साबित हुई है। धर्मशाला में केंद्रीय विश्व विद्यालय के निर्माण को लेकर भाजपा अभी तक कोई अपना कदम नहीं उठा पाई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला की अनदेखी का जीता जागता परिणाम तपोवन विधानसभा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर भी सामने हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पहले तपोवन में होना था, लेकिन अब इसे शिमला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेमीफाइनल जीता है और फाइनल की ओर वह अग्रसर है। इस अवसर पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, डॉ. राजेश शर्मा सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News