दूसरे गांव से पानी लेकर आते हैं इस गांव के लोग

Sunday, Apr 18, 2021 - 02:35 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर की पंचायत हडल के गांव कपारी (काखड़) के लगभग 15 घरों को एक ही पानी के नल के सहारे पानी मिल रहा है। किसी को दो बाल्टी, किसी को एक ओर किसी को पीने के पानी की एक भी बाल्टी नसीब नही होती है। गांव की औरतों को पीने के पानी के लिए बाबड़ी पर जाना पड़ता है, पर अब वो बाबड़ी भी सुख गई है। जिसके कारण गांव की औरतों को पीने के पानी के लिए दूसरे गांव बाबड़ी पर जाना पड़ता है। जिस कारण पीने के पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगो से प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए अन्यथा गांव के लोग विभाग के दफ्तर आकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। 

हडल पंचायत गांव की महिला इंदिरा देवी ने कहा हमारे यहां दस पन्द्रह घर है और एक ही नल है। उसमें रोज दो-तीन बाल्टी पानी आता है। कई बार वो भी नहीं आता है। हमें पीने का पानी लाने के लिए दूर दराज बाबड़ी पर जाना पड़ता है और वहां भी पानी सूख जाता है। मजबूरन दूसरे लोगों के घरों में पानी लेने के लिए जाना पड़ता है। हम पिछले एक साल से शिकायत कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी आईपीएच विभाग, प्रशासन व सरकार से अपील है कि हमें इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सब मिलकर आईपीएच विभाग के दफ्तर में धरना प्रदर्शन करेंगे। आईपीएच विभाग के एसडीओ देवेन्द्र राणा ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कुछ लोग पानी न आने की शिकायत कर रहे हैं। जबकि मैं और मेरा स्टाफ कुछ दिन पहले वहां गया था। तो मैंने वहां कुछ पाइपें ठीक भी की थी। मगर उसमें कुछ लाइन खेतों में से गुजरती है और खेतों मे फसल होने की वजह से काम नहीं हो पाया था। अब जैसे ही फसल की कटाई हो जाती है वैसे ही सारी लाइन चैक करके पानी की व्यवस्था सुचारु ढंग से हो जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma