पेयजल किल्लत से जूझ रहे इस शहर के लोग

Friday, Aug 11, 2017 - 02:27 PM (IST)

टिक्कर डिडवीं : ग्राम पंचायत धरोग के तहत करीब आधा दर्जन गांवों के लोग पिछले 3 दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव दड़योटा, गाहलियां, धरोग, भ्यूंट व कैहडरू आदि गांवों को पेयजल योजना गसोता से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। 3 दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण गसोती खड्ड में आए उफान से पानी के खड्ड के ऊपर से जाने वाली पेयजल की मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हुई है। लोगों को इस बात का मलाल है कि जब-जब गसोती खड्ड में बारिश की वजह से उफान आता है तो यह मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे कई-कई दिन लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। उधर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल हमीरपुर आर.के. गर्ग ने बताया कि गसोती खड्ड में आए उफान से पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यह समस्या आई है। पेयजल पाइपों को जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।