चंबा से पठानकोट आने वाली पंजाब रोडवेज की बसों में लोग कर रहे मौत का सफर

Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:09 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के बेशक दावे करती हो और उन दावों को बखूबी तरीके से निभाती है लेकिन आज हम बात पंजाब सरकार की करेंगे, जो सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बेशक ताल ठोकती हो पंरतु हकीकत आज सामने आ ही गई है। जी हां, हम बात करेंगे आज पठानकोट से चंबा की ओर जाने वाली रोडवेज बस (PB 06 H 9704) की। यह बस बहुत खटारा बस बन चुकी है जिसमें लोगों को सफर करने में बहुत परेशानी हो रही है। 

बस बुधवार करीब 1 बजे दोपहर को चालक द्वारा नेनिखड़ के पास रोक दी गई और परिचालक द्वारा बस के इंजन पर पानी की कई बोतलें फेंकी गई जिससे बस के इंजन को ठंडा किया गया। गनीमत यह रही कि इस बस का इंजन बहुत गर्म होने के बाद भी गाड़ी में आग नहीं लगी, अगर इंजन को पानी से ठंडा नहीं किया जाता तो बस में आग लग सकती थी जिससे कई लोगों की जान जा सकती थी। जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी बसें बंद कर देनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Ekta