दूसरे राज्यों से आए लोग भी होंगे अब होम क्वॉरेंटाइन

Tuesday, Mar 24, 2020 - 12:41 PM (IST)

पालमपुर (भृगु) : पालमपुर उपमंडल में होम क्वारंटीन लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अब तक ट्रैवल हिस्ट्री के चलते 220 लोगों को होम क्वारंटीन किया जा चुका है। अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ दिनों में ही सैकड़ों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों से पालमपुर उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे हैं। ऐसे में पालमपुर प्रशासन ने बैठक कर इन लोगों को भी पूरी तरह से होम क्वॉरेंटाइन करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने खंड विकास अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर टीमों का गठन किया है। इसी कड़ी में पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी वर्कर तथा संबंधित वार्ड मेंबर की टीम ऐसे लोगों को चिह्नित कर होम क्वॉरेंटाइन करने का कार्य करेगी, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग करेगी। प्रशासन ने यह कदम स्वास्थ्य संस्थानों में अधिक भीड़ ना हो इस दृष्टि से भी उठाया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि अब तक 220 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है तथा यह आंकड़ा बढ़ रहा है क्योंकि अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया गया है।
 

kirti