दर्जनों गांवों के लोगों को मिली बड़ी राहत, पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक रेल मार्ग बहाल

Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:15 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर मंगलवार से रेलगाड़ियां गुलेर से आगे ज्वालामुखी रोड तक आवाजाही करेंगी। इससे पहले रेलगाड़ियां पठानकोट से गुलेर तक ही आवाजाही कर रही थीं। जुलाई महीने में भारी वर्षा के कारण गुलेर से आगे मलबा गिरने के कारण गुलेर से कोपड़लाहड़ तक रेल यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिस कारण 4 रेलगाड़ियां पठानकोट से गुलेर तक और 3 रेलगाड़ियां बैजनाथ पपरोला से कोपड़ लाहड़ तक आवाजाही कर रही थीं। अब 4 रेलगाड़ियां पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक बहाल होने से गुलेर से ज्वालामुखी के बीच पड़ने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

बता दें कि लूनसू, धार, धंगढ़, टिल्ला, त्रिप्पल, बासा आदि गांवों के लोगों को रेल मार्ग ही एकमात्र यातायात का साधन है। पठानकोट के रेलवे स्टेशन उप अधीक्षक बिक्रम देव का कहना है कि भारी वर्षा से जुलाई महीने में गुलेर से कोपड़लाहड़ के बीच रेल मार्ग पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया था। मंगलवार को सुबह ट्रायल के बाद गुलेर से ज्वालामुखी रोड तक रेल मार्ग ठीक हो गया है। 2 रेलगाड़ियां शाम को ज्वालामुखी रोड तक बहाल हो गई हैं। बुधवार से 4 रेलगाड़ियां पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक आवाजाही करेंगी। ज्वालामुखी रोड से आगे रेलगाड़ियों की बहाली में अभी समय लगेगा।

Edited By

Simpy Khanna