यहां बरसात का पानी पीने को मजबूर लोग

Saturday, Jun 30, 2018 - 08:53 AM (IST)

बिलासपुर : झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डमली के वार्ड नं.-2 के 50 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पीने का पानी उपलब्ध न होने के कारण इन परिवारों को बरसाती नाले का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गांव के रामपाल, रमेश्वर, रामरत्न, शंकर दास, चरणदास, राम किशोर, बृज लाल, प्रकाश चंद, निक्कू राम, सीता राम, भगत राम, देवी राम, रूप लाल, रामदास, हरि राम, जोगेंद्र सिंह, मनदीप व हरिमन आदि ने कहा कि पंचायत के वार्ड नं.-2 में 99 प्रतिशत दलित परिवार हैं। हैरानी तो इस बात की है कि पंचायत के वार्ड नं.-1 व 3 में विभाग ने पानी के स्टोरेज टैंक बनाए हैं जबकि वार्ड नं.-2 में कोई भी टैंक नहीं है। गांववासी नवनिर्वाचित विधायक व विभाग के अधिकारियों के पास भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विभाग को चेताया है कि अगर वार्ड नं.-2 में स्टोरेज टैंक नहीं बनाया गया तो वे पाइपें बिछाने का कड़ा विरोध करेंगे। 

kirti