कॉल करने के लिए इस शहर के लोग घर की छतों पर चढ़ने को मजबूर

Saturday, Sep 09, 2017 - 02:33 PM (IST)

बंगाणा: हिमाचल प्रदेश में मलांगड़-मतोह के उपभोक्ता बी.एस.एन.एल. मोबाइल सिग्नल के गुल होने से परेशान हैं। कम सिग्नल की वजह से मोबाइल धारकों को कॉल करने के लिए घरों की छतों पर चढ़ना  पड़ता है। विगत सप्ताह पहले उक्त क्षेत्र में फुल सिग्नल मिलता था लेकिन अब स्थिति पहले की तरह होने से कम सिग्नल मिल रहा है। सांसद अनुराग ठाकुर से क्षेत्रवासी कुटलैहड़ दौरे के दौरान बी.एस.एन.एल. का पर्याप्त सिग्नल ने मिलने के बारे में बता चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हुई है। बी.एस.एन.एल. द्वारा सोलासिंगीधार पर कोट में नया टावर लगाया है लेकिन मोबाइल धारकों की शिकायत है कि उसका सिग्नल नहीं मिल रहा है। 


इंटरनैट सुविधा से भी हैं वंचित 
वर्तमान समय में इंटरनैट का प्रयोग आवश्यक हो गया है परन्तु मलांगड़ मतोह के उपभोक्ता आज भी कम सिग्नल के कारण इंटरनैट के नहीं चलने से परेशान हैं। स्थिति यह है कि मोबाइल सैटों पर नैट ऑन करने पर सिग्नल गायब हो जाता है। दूसरी निजी कंपनियों का नैटवर्क भी उक्त क्षेत्र में न के बराबर मिलता है। उक्त कंपनियों ने भी मलांगड़ क्षेत्र में अपने मोबाइल उपभोक्ताओं की समस्या गौर से नहीं सुनी है, ऐसे में डिजीटल इंडिया बनाने के सरकार के दावे यहां पर हवाई साबित हो रहे हैं।