जान जोखिम में डाल नाला पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकते हादसे का शिकार

Monday, Aug 12, 2019 - 09:55 AM (IST)

डरोह : प्रशासन भले ही लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कह रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। विकास खंड भेडू महादेव के कार्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मरुहूं के गांव सूरी के पास नाले में बनी पुलिया पिछले कई वर्षों से दयनीय हालत में है। आलम यह है कि एक तरफ से इसका हिस्सा नाले के तेज बहाव में बह गया है और दूसरी तरफ पत्थरों से चिनाई कर बनाया गया पिल्लर जर्जर हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है। स्थानीय लोग मजबूर होकर जान जोखिम में डाल इस पुलिया के ऊपर से गुजरते हैं।

यह पुलिया ग्राम पंचायत डरोह के अंतिम गांव हार नियुगनी को गांव सूरी से जोड़ती है। इस गांव के लोगों के आने-जाने के लिए यह पुलिया एकमात्र सहारा है। लोगों ने पुलिया के टूटे हिस्से में बांस की सीढिय़ां बना रखी हैं। लोगों ने कई बार इस पुलिया की जगह नई पुलियां बनाने की गुहार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से लगाई किन्तु आज दिन तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो सकी। प्रशासन की बेरुखी के चलते अब लोगों में गुस्से का सैलाब फुट चुका है। रवि कुमार, मोनू, कश्मीर सिंह, विजय कुमार व सुनीता ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस पुल का निर्माण जल्दी किया जाए ताकि अगली बरसात में उन्हें यह परेशानी दोबारा न उठानी पड़े।

kirti