यहां जान जोखिम में डाल नाला पार करते हैं लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 03:40 PM (IST)

 

रक्कड़(डोगरा): एन.एच. 03 पर स्थित अप्पर कलोहा से गांव सरड़ बम्मी को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बहते नाले पर बनी पुलिया के टूट जाने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। उक्त पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत कलोहा द्वारा कुछ वर्ष पूर्व किया गया था जो पिछले कुछ वर्षों से मुरम्मत आदि न होने से इस बरसात में पूरी तरह टूट गई। इस पुलिया के टूटने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि कई बार नाले में पानी अधिक होने के कारण उन्हें अपने गंतव्य के लिए घूमकर लंबी दूरी तय करके जाना पड़ रहा है, जिससे उनके समय की बर्बादी हो रही है। पुलिया के साथ लगती बस्ती सरड़ बम्मी के लोग जैसे-तैसे नाले पर आर-पार बांस डालकर जान जोखिम में डालकर इसे क्रॉस कर रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों में पूर्णचंद, गुरदास राम, अश्वनी, रत्नचंद चौधरी, पंचायत सदस्य शशि बाला, स्वर्णा, कुलदीप शर्मा, मीना देवी व कई अन्य ने गुहार लगाई है कि उक्त पुलिया को शीघ्र निर्माण किया जाए, ताकि कोई अनहोनी न हो। इस विषय पर ग्राम पंचायत कलोहा के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि बरसात में टूटी इस पुलिया के पुनॢनर्माण का कार्य शीघ्र ही आरंभ करवा दिया जाएगा।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News