कहीं पानी को तरसे लोग, कहीं बेकार बह रहा पानी

Friday, Sep 25, 2020 - 04:40 PM (IST)

संसारपुर टैरेस (अरविंद): उठाऊ पेयजल परियोजना सांडा बाडी फेस-1 व संसारपुर टैरेस फेस-2 के अधीन पड़ते गांवों के कई लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। जसवां-परागपुर के गांव बढाल, बुआला, नारी व घाटी गांवों के कई घरों में विभाग पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है व कई घरों में हफ्तों तक पानी नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हफ्तों बाद पानी आता भी है तो वो भी 1-2 घंटे वो भी थोड़ा-थोड़ा जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है। उधर कुछ जगह पानी तो आ रहा है परंतु लोगों की शिकायत है कि विभाग द्वारा उन्हें 2 या 3 दिन बाद पानी की सप्लाई की जा रही है। एक तरफ विभाग लोगों को पानी नहीं मुहैया करवा पा रहा व दूसरी तरफ संसारपुर टैरेस में टैंकों से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। वहीं स्थानीय लोगों जगरूप ङ्क्षसह, मनीष ठाकुर, अनिल कुमार, राज, अमित, राकेश, संदीप ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द हल किया जाए। वहीं सहायक अभियंता डाडासीबा रविंद्र इंदौरिया ने कहा कि पानी भेजा जा रहा है व कई जगह लोग नल बंद नहीं करते जिसकी वजह से समस्या आती है। जल्द ही इसका हल कर दिया जाएगा।

Jinesh Kumar