सड़क सुविधा को तरस रहे यहां के लोग

Friday, Mar 24, 2017 - 03:22 PM (IST)

सुरंगानी : विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत बयाणा के बाशिंदों के लिए लोक निर्माण विभाग सलूणी द्वारा हथणी से ब्याणा के लिए बनाया जा रहा सड़क मार्ग क्षेत्र के बाशिंदों के लिए सपना बनकर ही रह गया है। सड़क मार्ग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग का कार्य वर्ष 2012 मेें शुरू तो कर दिया गया लेकिन कुछ दूरी तक ही इस सड़क मार्ग को बनाया गया और उसके पश्चात कार्य को बंद कर दिया गया। इस सड़क मार्ग के पूरा होने से नंगलौड़ी, ब्याणा, सरोटू, सम्बल, नतोड़, डुगा, केला व मुकांड आदि गांवों के लोग लाभान्वित होंगे तथा उन्हें घर की सामग्रियों को घोड़ों व खच्चरों पर लाने व ले जाने से मुक्ति मिलेगी।

लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना 
यही नहीं, मरीजों को भी पालकी में या पीठ पर ले जाने से निजात मिलेगी। क्षेत्र के बाशिंदों में पवन वर्मा, रमेश वर्मा, विपन कुमार, सुरेश कुमार, रविंद्र कुमार, सुरिंद्र, भगत राम, मदन, बलदेव, परस राम, चमारु राम व राज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्य के आरंभ करने से लोगों को उनके सपने पूरे होने की उम्मीद के जगने लगने थी लेकिन कुछ दिनों के पश्चात ही कार्य को बंद कर दिया गया। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र इस सड़क मार्ग के निर्माण को पूरा किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।