वायरस को न चुनकर वैक्सीन को चुने लोग: डाॅ अतुल गुप्ता

Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:03 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू में टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं कुल्लू अस्पताल में आज सबसे अधिक 305 वैक्सीन लगे। पूरे जिला में कहीं पर इतने वैक्सीन नहीं लगा है। जिला कुल्लू में पहली डोज में 71 हजार के लगभग टीकाकरण किया गया है। जिसमें की दूसरी डोज में 84 सौ की लगभग लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें कि 63 हजार के लगभग सीनियर सिटीजन  का टीकाकरण किया गया है और वे इस टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से कहा कि वैक्सीन को चुने न की वायसस को, लोग सरकार के दिए हुए दिशा निर्देशों को पालन करें। 

वहीं कार्यक्रम अधिकारी अतुल गुप्ता ने बताया कि जिला कुल्लू में टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक कि हम बात करें कुल्लू जिला में 71 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि वैक्सीन की दूसरी डोज 84 सौ लोगों को लग चुकी है। उन्होंने कहा कि 71 हजार लोगों में से 63 हजार सीनियर सिटीजन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जितने भी 45 साल से ऊपर के लोग हैं वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों उप केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य कराएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। यह कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोग वायरस को न चुनकर वैक्सीन को चुने। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो ऐसे में सभी लोग सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें तथा सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें मास्क का भी प्रयोग करें तथा समय≤ पर अपने हाथों को धोए या सैनिटाइजर करें अपने आपको स्वस्थ रखे और कोरोना से बचाएं।
 

Content Writer

prashant sharma