तस्वीरों में देखिए, यहां 'मौत का सफर' तय करते हैं लोग

Wednesday, Nov 16, 2016 - 03:25 PM (IST)

टाहलीवाल: यहां आए दिन कई छात्र जान जोखिम में डालकर अपनी जिंदगियों से खिलवाड़ करते हैं। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में निजी बस ऑपरेटर यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। बसों की छतों पर यात्रियों को बिठाया जा रहा है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस बारे डी.एस.पी. हरोली अमित शर्मा ने बताया कि आए दिन ऐसे वाहनों के पकड़े जाने पर चालान किए जाते हैं।


जानकारी के मुताबिक ग्रामीण रूटों की बसों में ओवरलोडिंग बदस्तूर जारी है। कुछ लोगों ने सवाल भी उछाला लेकिन अभी तक सबक नहीं लिया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देश देने के बावजूद इन रूटों पर रोजाना बसों की छतों पर छात्रों को सफर करना पड़ता है, साथ ही सड़क की खस्ता हालत से भी दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है लेकिन सरकार और परिवहन निगम को लोगों की जान की परवाह नहीं है।


घाटी के लोगों ने इन रूटों पर अतिरिक्त बसें भेजने की मांग की थी लेकिन सरकार और निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों का कहना है कि शायद सरकार और परिवहन निगम खतरनाक हादसे का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जनता की सुख-सुविधा के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।