रोड सेफ्टी मामले में बिलासपुर No.1, मिनी मैराथन से जागरूक किए लोग

Saturday, Jan 11, 2020 - 05:23 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने हरा झंडा दिखाकर मिनी मैराथन के रूप किया गया। यह सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाए जाने वाले इस सुरक्षा सप्ताह का आगाज मिनी मैराथन से किया। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मैराथन में स्कूली बच्चें, आईटीआई प्रशिक्षु, पुलिस व होमगार्ड जवान सहित ऑटो व टैक्सी चालक शामिल हुए।

यह मैराथन उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर चंगर सेक्टर, चेतना चौक, चंपा पार्क, कॉलेज चौक व गुरूद्वारा चौक से होते हुए ब्वायज स्कूल मैदान तक निकाली गई। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने परिवहन विभाग को शुभकामनाएं दी कि प्रदेश भर में रोड़ सेफ्टी के मामले जिला बिलासपुर नम्बर वन है।इस पोजीशन को बनाए रखने के प्रति इस बार भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। रोड़ सेफ्टी के बारे में आमजनता को जागरूक किया जाना बहुत आवश्यक है।जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगना स्वाभाविक है।

Edited By

Simpy Khanna