नशेड़ियों की हरकतों से लोगों की हो रही नींद हराम, पढ़ें खबर

Monday, Jun 26, 2017 - 11:31 AM (IST)

कुल्लू : इन दिनों कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में लोग नशेड़ियों की करतूतों से परेशान हैं। रात को शहर की गलियों में घूम रहे नशेड़ी लोगों के लिए खतरा तो बने ही हैं, साथ ही नशेड़ियों की हरकतों से लोगों की नींद भी हराम हो रही है। अखाड़ा बाजार के समीप स्थित एक मंदिर में नशेड़ी आधी रात को घंटियां बजा रहे हैं। अखाड़ा बाजार निवासी राकेश, देवेंद्र, पंकज शर्मा, एन.के शर्मा, रामशिला से विजय कुमार व रवि ने बताया कि मेन रोड पर स्थित इस मंदिर में आम तौर पर घंटी सुबह साढ़े 4 बजे बजती है। मंदिर के पुजारी या अन्य कारकून सुबह घंटी बजाते हैं। कुछ दिनों से आधी रात को कभी एक बजे कभी 2 तो कभी अढ़ाई बजे मंदिर की घंटी बज रही है।


नशेड़ियों पर शिकंजा कसा 
इससे लोग परेशान हो रहे हैं। लोग समझ रहे हैं कि सुबह हो गई लेकिन जब घड़ी में समय देखते हैं तो फिर पता चलता है कि अभी तो आधी रात है। नशेड़ियों की यह करतूत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए और नशेड़ियों पर शिकंजा कसा जाए। भुंतर में भी कुछ दिन पहले मणिकर्ण चौक पर स्थित एक इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान से नशेड़ी दिन-दिहाड़े 22 हजार की कीमत का मोबाइल हैंड सैट उड़ा ले गया था। बाद में पुलिस की मदद से इस हैंड सैट को बरामद किया जा सका।