एक हफ्ते से लोगों को नहीं मिल रही बस सुविधा, लोगों में रोष

Monday, Jan 20, 2020 - 12:12 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती महाराजा कोठी में एक हफते से बस ना आने से लोगों में काफी रोष है। ऐसे में जहां स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली छात्रों सहित कर्मचारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बस पीज से 3 किलोमीटर पीछे मुड़ कर वापस जिला मुख्यालय लौटती है। वहीं लोगों का कहना है कि मौसम ठीक होने के बाद भी बस चालक आने में आना-कानी करते हैं। जिससे काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी रोजमर्रा की समान अपने कंधों पर उठाकर अपने घर तक लाने पड़ते हैं। ऐसे में स्कूली छात्रों और कर्मचारियों को भी काफी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारी भी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि सड़क दुरुस्त होने के बावजूद भी बस चालक आने जाने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही रवैया रहेगा तो ग्राम पंचायत मिलकर उग्र आंदोलन करने में कोई गुरेज नहीं करेगी। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान भुवनेश्वर ने बताया कि सड़क दुरुस्त होने पर भी बस चालक बस लाने में आनाकानी करते हैं ऐसे में कई बार विभाग को इस बारे में अवगत भी करवाया गया लेकिन विभाग के सिर से जूं तक नहीं रेंगती उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए बताया कि पूरी पंचायत सड़क में उतर कर परिवहन निगम के विरूद्व उग्र धरना प्रदर्शन करेगी।



 

kirti