यहां काफी समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग

Thursday, Apr 20, 2017 - 11:37 AM (IST)

पधर : हिमाचल प्रदेश में उपमंडल पधर की कुन्नू पंचायत के लोगों को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पधर नाले का दूषित पानी पिला रहा है। इस कारण कुन्नू व लोअर कुन्नू के लोग नाले का मटमैला और दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। हालांकि विभाग ने लिफ्ट के माध्यम से भी कुन्नूवासियों को पानी की सप्लाई दी है, बावजूद इसके लोग नाले का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है। अब विभाग ने फिल्टर टैंक भी बना दिए हैं लेकिन इन फिल्टर टैंकों में विभाग ने नाले से पानी डाला हुआ है। इस नाले में ग्रामीणों ने रस्सी बनाने के लिए लकड़ी की टहनियां पानी में डाली हैं। दूसरी तरफ विभाग ने उसी जगह से फिल्टर टैंकों को पानी की सप्लाई दी है। उसी पानी को कुन्नू के लोग पी रहे हैं।

क्या कहते हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ विभाग लोगों को साफ पानी पिलाने का दावा करता है और दूसरी तरफ विभाग द्वारा बनाए गए इन फिल्टर टैंकों की सफाई करना भी विभाग भूल गया है। लोगों को नाले का मटमैला व दूषित पानी पिलाया जा रहा है।