विश्व के सबसे ऊंचे गांव की खूबसूरती के कायल हैं लोग, देखिए VIDEO

Tuesday, Aug 27, 2019 - 03:34 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कण-कण में खूबसूरती बसी है। यहां की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और ये गांव इतने सुंदर हैं कि लोग शहरों को भूल जाएं। ऐसे ही खूबसूरत गांवों में से एक है हिमाचल का काजा गांव। यह गांव न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि इसको दुनिया के सबसे ऊंचे गांव का दर्जा मिला हुआ है।


प्रदेश की राजधानी शिमला से तकरीबन 430 किलोमीटर दूर स्थित किब्बर गांव में कई बौद्ध मठ हैं।


लाहौल-स्पीति वैली में स्थित काजा हिमाचल प्रदेश का एक शानदार पर्यटन गंतव्य है, जो अपने शानदार पहाड़ी दृश्यों, बौद्ध मठों और प्राचीन गांवों के लिए जाना जाता है।


काजा के लदारचा मेले का अपना ही अलग महत्व है। लाहौल-स्पीति के तीन दिवसीय लदारचा मेले में हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली। जिसमें कौमिक के सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति दी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्थानीय धुनों पर महिलाओं के ट्राइबल डांस ने दर्शकों का दिल जीता।

Ekta