यहां हिम ऊर्जा कार्यालय में जाने से डरते हैं लोग, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, Feb 13, 2019 - 02:14 PM (IST)

चंबा (नरेंद्र): चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद हिम ऊर्जा के कार्यालय को देखकर किसी के भी मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो जाए, क्योंकि किराए के भवन में पिछले 17 वर्षों से चल रहे कार्यालय की छत से कब सीमैंट प्लास्टर सिर के ऊपर आ गिरे कुछ नहीं कहा जा सकता। लोग कार्याल में जाने से भी डरने लगे हैं। दीवारों पर सीलन इस कदर जमी है कि यहां तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर उसका बुरा असर कभी भी पड़ सकता है। हैरान करने वाली बात है कि पिछले 17 वर्षों से जिस किराए के भवन में यह कार्यालय चला हुआ है उसकी सुध लेने के लिए संबंधित विभाग ने भी कोई रूचि नहीं दिखाई है। कई अधिकारी आए ओर चले गए लेकिन हर कोई इस खस्ता हालत कार्यालय में ही समय बिताने के लिए मजबूर रहा। 

सौर ऊर्जा के माध्यम से देश में एक नई ऊर्जा क्रांति लाने का केंद्र सरकार सपना संजोए हुए है तो वहीं राज्य सरकार भी लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ आकर्षित करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चलाए हुए हैं। ऐसे में सौर ऊर्जा के साथ जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए कोई व्यक्ति जिला मुख्यालय में मौजूद विभाग के सुल्तानपुर में स्थिति किराए के कार्यालय का रुख करता है तो उसे कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को देखकर तरस आता है। उधर कार्यालय में तैनात कुछ कर्मचारियों ने स्वीकारा कि इस भवन की खस्ता हालत के चलते कई बार छत से सीमैंट उखड़ कर उनके सिर पर गिरता है।

Ekta