नकली किन्नर बनकर दुकानदारों से ऐंठ रहे थे पैसे, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

Thursday, Aug 23, 2018 - 09:27 PM (IST)

नगरोटा सूरियां: नगरोटा सूरियां में नकली किन्नर पकड़े गए। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को नगरोटा सूरियां में कुछ अनजान लोग दिखे और थोड़ी देर बाद वे नकली किन्नर बनकर स्थानीय दुकानों में जाकर पैसे मांगने लग पड़े, जिसके चलते इसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस चौकी में की। पुलिस ने जब उन लोगों को चौकी बुलाया तथा पूछताछ शुरू की तो पाया कि वे लोग नकली किन्नर बनकर दुकानदारों से पैसे वसूल कर रहे थे। पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया।

सबक सिखाने के लिए काट दिए बाल
पुलिस चौकी में पंचायत प्रधान राज शहरिया व उपप्रधान सुखपाल सिंह गोगी की उपस्थिति में शिनाख्त करते हुए पाया कि ये लोग महेशी राम मंडी जालंधर, रमेश कुमार चंडीगढ़ कालोनी होशियारपुर व गिरी जालंधर शहर से थे और लोगों से नकली किन्नर बनकर पैसे वसूल रहे थे। वहीं इन नकली किन्नर को सबक सिखाने के लिए इनके बाल तक काट दिए गए। पुलिस ने अगली छानबीन शुरू कर दी है ताकि इनके बाकी गिरोह का भी पता लगाया जा सके।

Vijay