जनता महंगाई से त्रस्त और मोदी सरकार वोट की राजनीति में मस्तः राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:43 PM (IST)

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कोरोना काल में देश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य तंत्र उपलब्ध करवाने में मोदी सरकार की विफलता को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लोग महंगाई की मार के साथ-साथ कोरोना काल में सरकार की बेरहमी से बुरी तरह त्रस्त हैं लेकिन मोदी सरकार वोट की राजनीति में मस्त है। सरकार न तो महंगाई से लोगों को राहत दिला पा रही है और न ही लोगों को स्वास्थ्य तंत्र उपलब्ध करा पा रही है। आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि देशभर में कोरोना महामारी के इस दौर में जीवन रक्षक दवाओं की भी किल्लत चल रही है, ऑक्सीजन सरेंडर हासिल करने के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। समय पर उनकी टेसिं्टग नहीं हो रही। टीकाकरण अभियान सुस्त गति से चल रहा है और आम आदमी की सुध लेने के बजाय मोदी सरकार वोट की राजनीति का खेल खेलने में मस्त है। 

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर देश की भोली-भाली जनता का वोट वसूलने वाली मोदी सरकार ने देश की जनता को इतिहास के सबसे बुरे दिनों में धकेल दिया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्यान्न पदार्थों के दाम दुगने हो जाने पर शर्मिंदा होने के बजाय मोदी सरकार वोट और झूठ फरेब की राजनीति को अपना लक्ष्य मान बैठी है। उन्होंने कहा किसान, बागवान, सरकारी मुलाजिम व व्यापारी वर्ग से लेकर बेरोजगार वर्ग तक हर वर्ग सरकार की उदासीनता से त्रस्त है। गरीब आदमी के लिए 2 जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में 10 लाख नौकरियां भी नहीं दी हैं। उन्होंने कहा हिमाचल में भी बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और कोरोना काल में अपनी नौकरियां गंवाने वाले हिमाचल के लोग भाजपा सरकार के उदासीन रवैया से बुरी तरह आहत व परेशान हैं। उन्होंने कहा लोगों के भीतर उबलता आक्रोश का लावा भाजपा सरकार का बोरा बिस्तरा गोल कर देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News