ऊना में पैंशनरों को अब घर-द्वार पर मिलेगी जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 05:48 PM (IST)

ऊना (अमित): कोरोना काल में जहां कई सारी व्यवस्थाएं बदल चुकी हैं। वहीं इसी बदलाव की बयार में पैंशनरों के लिए एक बहुत बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। डाक विभाग ने पैंशनरों को सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से नई शुरूआत की है, जिसके तहत अब डाकघरों में भी जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि पैंशनरों के लिए यह सुविधा मुख्य डाकघर एवं ऊना जिला के सभी 186 अन्य डाकघरों में शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ई-जीवन प्रमाण पत्र जारी करेगा तथा प्रमाण पत्र स्वत: संबंधित विभाग को पहुंच जाएगा। इस योजना के प्रति डाक कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए डाक विभाग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज से हो गई है।

कोरोना काल के दौरान शुरू की गई है यह सुविधा अब सदा सर्वदा के लिए पैंशनर को मिलती रहेगी ताकि बुजुर्ग पैंशनरों को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए किसी भी तरह की माथापच्ची न करनी पड़े। इस योजना के तहत प्रदेश, केंद्रीय, रक्षा, निगमों, बोर्डों और निजी कंपनियों से पैंशन पा रहे तमाम पैंशनरों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाते हुए बिना रुकावट पैंशन मिलती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News