बिना बिल 25 लाख के आभूषण ले जाते पकड़ा व्यापारी, डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला

Thursday, Sep 26, 2019 - 07:55 PM (IST)

ऊना/बिलासपुर: राज्य कर व आबकारी विभाग ऊना की टीम ने बिलासपुर के बरठीं में कार्रवाई के दाैरान 25 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लेकर आ रहे व्यापारी को बिना कागजात व बिलों के पकड़ा है। इस दौरान टीम ने व्यापारी से मौके पर ही डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को बिलासपुर के बरठीं में राज्य कर व आबकारी विभाग की मध्य क्षेत्र उड़नदस्ता ऊना की टीम गुप्त सूचना के आधार पर सहायक कमिश्नर संजय चौधरी की अगुवाई में निरीक्षक गणेश शर्मा, रामू मंडियाल, प्रशांत, दिनेश व चालक त्रिलोक चंद पर आधारित टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

इस दौरान पंजाब के अमृतसर की ओर से आ रहे व्यापारी के वाहन को जब चैक किया गया तो उसमें बिना कागजात व बिलों के सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। इस पर मौके पर मौजूद उड़नदस्ते की टीम ने व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया। मामले की पुष्टि मध्य क्षेत्र उड़नदस्ता ऊना के संयुक्त आयुक्त राकेश भारती ने की है।

Vijay