अवैध खनन पर कसा शिकंजा, विभाग ने 5 टिप्पर चालकों से वसूला हजारों का जुर्माना

Tuesday, Dec 17, 2019 - 09:48 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): मंगलवार को उपमंडल इंदौरा के विभिन्न स्थानों पर खनन विभाग ने दबिश देकर हजारों रुपए नकद जुर्माना वसूल किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं लेकिन कई बार उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही खननकारी वहां से रफूचक्कर हो जाया करते थे और कई बार कामयाबी भी मिलती रही।

मंगलवार को भी उपमंडल इंदौरा के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन कर माल ले जाने की सूचना विभाग को मिली, जिस पर अलग-अलग स्थानों पर 5 टिप्पर अवैध रूप से माल ले जाते हुए पकड़े गए। इनमें से 4 टिप्पर चालकों से 10 हजार रुपए की दर से 40 हजार रुपए नकद जुर्माना व एक छोटे टिप्पर के चालक से 7 हजार रुपए नकद जुर्माना सवसूल किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Vijay