पेंपा सेरिंग बने निर्वासित तिब्बत सरकार के नए प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 04:12 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : निर्वासित तिब्बती सरकार को नया प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग के रूप में मिल गया है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) अध्यक्ष व (सिक्योंग) प्रधानमंत्री पद के लिए पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे आकत्सगं में मुख्य मुकाबला था। इसमें पेंपा सेरिंग को 34324 मत पड़े, जबकि केलसंग दोरजे को 28907 वोट मिले। मुख्य निर्वाचन आयुक्त बांगडू सेरिंग ने निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों और सिक्योंग (प्रधानमंत्री) का परिणाम ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से घोषित किया। उन्होंने नए प्रधानमंत्री के तौर पर पेंपा सेरिंग का विजयी नाम घोषित किया है। मतदान दो चरणों मे हुआ था। पहले चरण में मतदान के दौरान चार चेहरे मैदान में थे, लेकिन कम मत मिलने के कारण इनमें से दो लोग बाहर हो गए और दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे के बीच रहा। पहले चरण में पेंपा सेरिंग को 24488 जबकि केलसंग दोरजे को 14544 मत मिले थे। दूसरे दौर का मतदान पूरा होने व चुनाव परिणाम के बाद पेंपा सेरिंग ने जीत हासिल की है। मतदान में भारत सहित ऑस्ट्लिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, बेलिज्यम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके, जापान, नेपाल, अमेरिका, रूस व ताइवान में रहने वाले तिब्बतियों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News