तस्वीरों में देखिए, मकर संक्रांति के दिन यहां भीषण अग्निकांड

Sunday, Jan 15, 2017 - 09:36 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिला के साथ लगती महाराजा वैली के पीज गांव में शनिवार को देवता वीर अजयपाल का मंदिर जलकर राख हो गया। आग की घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे घटित हुई, जब देवता वीर अजयपाल के मंदिर से आग की लपटें उठने लगीं। मंदिर में लकड़ी का काम काफी अधिक किया गया था जोकि नक्काशी से परिपूर्ण था, जिस कारण आग तेजी से फैल गई। गांव मंदिर से दूर होने के कारण जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच पाते तब तक आग मंदिर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की सूचना अग्रिशमन विभाग को दी गई। अग्रिशमन में तैनात फायरमैन मोहर सिंह आग से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। 

अष्टधातु की मूर्तियां व चांदी के मोहरे भी चढ़े आग की भेंट 
मंदिर में अष्टधातु की 2 मूर्तियां तथा चांदी के 3 मोहरें भी आग की भेंट चढ़ गए हैं। आग किन कारणों से लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण करीब 20 लाख रुपए की सम्पत्ति के नष्ट होने का अनुमान है। एस.डी.एम. रोहित राठौर ने बताया कि आग से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है जोकि पूरी रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करेगी।