राजधानी में सब्जियों के दामों में आया उछाल: मटर 100 के पार - गोभी शतक को तैयार

Friday, Jul 13, 2018 - 12:58 PM (IST)

 

शिमला : राजधानी शिमला में मटर 100 के पार हो चुका है जबकि गोभी शतक की तैयारी कर रही है। इन दिनों शिमला में सब्जी के दामों में काफी उछाल आ गया है। स्थिति यह है कि सब्जी के दाम प्रतिकिलो 30 से 40 रुपए तक बढ़ गए हैं। यही नहीं फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। इस महंगाई की मार से आमजन परेशान है। बताया जा रहा है कि बरसात के चलते सब्जियां खराब हो रही हैं। इसके चलते सब्जी मंडी में कम माल आ रहा है।

मांग ज्यादा और आवक कम होने से सब्जियों के दामों में उछाल आया है। इसकी आड़ में कई दुकानदार ग्राहकों से मनमाने दाम भी वसूल रहे हैं। सब्जी मंडी में सभी की नजर ताजा सब्जियों पर रहती है और खरीददारी वहीं करते हैं जहां सब्जी उचित एवं सस्ते दामों पर बेची जा रही हो लेकिन आजकल इससे विपरीत है। न ही सब्जियां फ्रैश मिल रही हैं और न ही सस्ती। वीरवार को भी सब्जी मंडी शिमला में ऐसी ही स्थिति देखी गई। लोग सब्जी लेने यहां पहुंच तो गए लेकिन दाम पूछ कर वे काफी मायूस दिखे। सब्जी न तो ताजा मिल रही थी और न ही उचित दाम था। हालांकि किसानों को बीते दिनों के मुकाबले अब फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। शिमला स्थित सब्जी मंडी के व्यापारी चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली से सब्जियां मंगवाते हैं लेकिन इन दिनों सब्जियां जल्दी खराब होने के चलते कारोबारी लोकल और चंडीगढ़ से ही सब्जियां मंगवा रहे हैं।

 

kirti