नाके पर बरामद की अवैध शराब, तस्कर फरार

Monday, Oct 29, 2018 - 07:32 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में देर रात नाके के दौरान तस्करी कर लाई जा रही 276 बोतलें शराब पुलिस ने बरामद की है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे हैं। जानकारी अनुसार रविवार देर रात पांवटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हरियाणा से आ रही कार को रोका गया। कार में बैठे चालक ने कार दौड़ाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस की सतर्कता के कारण गाड़ी को पकड़ लिया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे, जिनको पुलिस तलाश रही है। गौरतलब है कि हरियाणा से शराब की तस्करी लगातार पांवटा साहिब में की जा रही है। इस दौरान महीने में हजारों लीटर शराब पुलिस द्वारा पकड़ ली जाती है। ए.एस.पी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान संदिग्ध कार से पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी की जा रही शराब बरामद की है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Kuldeep