जमीनी विवाद को लेकर भिड़े 2 गुट

Saturday, May 19, 2018 - 09:31 PM (IST)

पांवटा साहिब : शनिवार को क्षेत्र के भूपपुर में 2 गुटों में जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है। जानकारी के अनुसार भूपपुर में 2 गुटों में काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की बैठक रखी गई थी, लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब एक पक्ष जमीन के एक तरफ बनी दुकान का फ र्श डालने लग गया। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया और दोनों गुटों में डंडों से मारपीट होने लग गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। झगड़े में शोभा राम, दीपक, महावीर, प्रवीन, राकेश व सरोज आदि घायल हुए हैं। डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि 2 गुटों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की शिकायत मिली है, जिसमें जांच की जा रही है।

Kuldeep