आदर्श आचार संहिता से लगा राजनीतिक गतिविधियों पर विराम

Wednesday, Mar 13, 2019 - 03:35 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए सभी अधिकारियों को अनुदेशीत कर दिया गया है। ये कहना है नूरपूर व इंदौरा के निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा का। उन्होंने प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि समस्त प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। किसी भी प्रकार की बजट सम्बन्धी घोषणाएं नहीं हो सकती हैं और आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सभी के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित कर दिया गया है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी चुनाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कोई भी राजनीतिक बैनर, होर्डिंग, पोस्टर को 24 घंटे के अंदर-अंदर हटाने के लिए निर्देशित कर दिए गए थे। प्राइवेट बिल्डिंग पर 72 घंटे के अंदर होर्डिंग हटाने के निर्देश दे दिए गए थे।

टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

इस मामले में अगर कोई शिकायत आती है तो हमारे टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके 2 नंबर 222108 और 221108 बनाए गए हैं। यदि लोग किसी के संदर्भ में कोई जानकारी चाहते हैं तो इन नम्बरों पर बात कर सकते हैं।

Vijay