शराब ने खतरे में डाली पटवारी की नौकरी, जानिए क्या मिली सजा

Wednesday, Feb 20, 2019 - 09:20 PM (IST)

चम्बा: तीसा पटवार सर्कल में तैनात पटवारी को शराब पीकर ड्यूटी देने व अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में सस्पैंड कर दिया गया है। उक्त पटवारी का हैडक्वार्टर जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय चम्बा निश्चित किया गया है। एस.डी.एम. चुराह की रिपोर्ट के आधार पर डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा ने बुधवार शाम को ये आदेश जारी किए।

शराब के नशे में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बदसलूकी

डी.सी. चम्बा ने बताया कि एस.डी.एम. चुराह ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में तीसा पटवार सर्कल के पटवारी बेली राम शराब पीकर ड्यूटी पर आया और उसने वहां मौजूद सरकारी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी की।

बिना इजाजत छुट्टी भी नहीं जा सकेगा पटवारी

डी.सी. चम्बा के अनुसार इस रिपोर्ट के आधार पर बुधवार शाम को उक्त पटवारी को सस्पैंड करने के आदेश जारी कर दिए गए और उसका हैडक्वार्टर जिला मुख्यालय के डी.आर.ओ. कार्यालय में फिक्स किया गया है। वहां से उक्त पटवारी बिना इजाजत के छुट्टी भी नहीं जा सकेगा।

Vijay