बिलासपुर के स्वारघाट में 1161 अभ्यार्थियों ने दी पटवारी भर्ती की परीक्षा

Sunday, Nov 17, 2019 - 07:01 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उपमंडल स्वारघाट में रविवार के दिन 7 परीक्षा केंद्रों में हजारों बेरोजगार युवाओं ने पटवारी भर्ती की की लिखित परीक्षा दी। बता दें कि उपमंडल प्रशासन स्वारघाट की तरफ से 1300 अभ्यार्थियों के लिए कुल 7 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें स्वारघाट के 4 स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट, मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्वारघाट, आदर्श पब्लिक स्कूल स्वारघाट, सरस्वती विद्या मंदिर स्वारघाट तथा नयनादेवी क्षेत्र के 2 स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण, श्री सुनयना संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नयनादेवी व श्री सुनयना संस्कृत महाविद्यालय नयनादेवी में परीक्षा केंद्र स्थापति थे।

139 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा

उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 1300 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे, जिनमे से 1161 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और 139 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जानकरी के अनुसार परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली। स्वारघाट के एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि पटवारी की परीक्षा के लिए 2 प्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए थे। इसके साथ ही वह स्वयं व तहसीलदार हुसन चंद चौधरी भी सारी व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे। कुछ परीक्षा केंद्रों को छोड़कर तकरीबन सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

Vijay