पटवारी परीक्षा: कहीं गलत परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थी, तो कहीं OMR Sheet कोड का नहीं हुआ मिलान

Sunday, Nov 17, 2019 - 01:08 PM (IST)

पालमपुर/सुलह (भृगु/वर्मा): पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा को लेकर अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यर्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया। दो स्थानों पर लिखित परीक्षा में व्यवस्था देखने को मिली। धीरा में पेपर और ओएमआर शीट का कोड आपस में मिलने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। वहीं पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत लगभग तीन दर्जन अभ्यर्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरला में परीक्षा देने पहुंचे। परंतु परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पता चला कि इस स्थान पर परीक्षा केंद्र ही नहीं है। 

बताया जा रहा है कि लिपिकीय गलती के कारण एरला के स्थान पर अरला प्रवेश पत्र पर अंकित कर दिया गया जिस कारण अभ्यर्थी अरला में परीक्षा देने पहुंचा। अरला के बीच लगभग 2 घंटे की दूरी है। ऐसे में 12:00 बजे तक अभ्यर्थी अरला में ही डटे रहे। लिखित परीक्षा का समय 11:00 से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस मद में पालमपुर प्रशासन को सूचित किया गया जिसके पश्चात उपमंडल अधिकारी नागरिक पालमपुर पंकज शर्मा तथा तहसीलदार वीपी अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर धीरा मैं पेपर तथा ओएमआर शीट का कोड आपस में मिलना खाने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर रोष जताया है।

Ekta