3 हजार रुपए की रिश्वत लेते फिर रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी

Thursday, Feb 13, 2020 - 10:54 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जमीन का ततीमा निकालने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला कांगड़ा के इंदौरा के पटवार वृत्त घंडरा का पटवारी विजीलैंस ने वीरवार को रंगे हाथ दबोचा है। विजीलैंस को सुखविंद्र सिंह निवासी कोठी समलेट फतेहपुर जिला कांगड़ा ने शिकायत सौंपी थी कि उपमंडल इंदौरा के घंडरा में उसके नाम की जमीन निकली थी और जब वह पिछले दिनों से जमीन की जानकारी लेने एवं ततीमा निकलवाने के लिए घंडरा पटवार वृत्त के पटवारी गौरव वशिष्ठ के पास गया तो पटवारी ने ततीमा देने की एवज में 3 हजार रुपए रिश्वत देने की बात की, जिस पर उसने इस संबंध में विजीलैंस में शिकायत की।

विजीलैंस टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछा कर शिकायतकर्ता को पैसे देकर भेजा। जब पटवारी पैसे ले रहा था तो विजीलैंस टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। उधर, पुलिस अधीक्षक विजीलैंस अरुल कुमार ने बताया कि पटवारी गौरव वशिष्ठ पहले भी रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था। वर्ष 2013 में जब वह इंदौरा में तैनात था तो उस समय भी रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथ पकड़ा था। उक्त मामले में वह कोर्ट से जमानत पर था। आरोपित पटवारी शुक्रवार को धर्मशाला न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Vijay