पटवारी का डोला ईमान, 2000 रुपए रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार

Thursday, Jan 17, 2019 - 09:18 PM (IST)

हमीरपुर: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार आरोधी ब्यूरो (विजीलैंस) हमीरपुर की टीम ने वीरवार देर सायं हमीरपुर शहर के निकटवर्ती पटवार सर्कल मति टीहरा के पटवारी को उसके कार्यालय में 2,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिसे शुक्रवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सनेड़ डाकघर व गांव फाफण निवासी संदीप ठाकुर पुत्र जसवंत सिंह ने शिकायत दी थी कि उनके हलके का पटवारी देशराज उनकी जमीन की निशानदेही से संबंधित फाइल को काफी समय बीत जाने के बाद भी आगे अग्रेषित नहीं कर रहा है तथा उसे अग्रेषित करने की एवज में 2,000 रुपए की मांग कर रहा है।

टीम ने सुनियोजित तरीके से रिश्वत लेते धरा पटवारी

शिकायत मिलने पर विभाग ने टीम का गठन किया तथा सुनियोजित तरीके से पटवारी को पटवारघर से 2,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। डी.एस.पी. विजीलैंस बी.डी. भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी देसराज को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है तथा 18 जनवरी को  उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Vijay