रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में एक फुट हिमपात
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 07:49 PM (IST)
पतलीकूहल (ब्यूरो): 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में भी एक फुट से अधिक बर्फ की मोटी चादर बिछी है। रविवार रात को ही मौसम ने करवट बदली और हिमपात का क्रम शुरू हो गया जो सोमवार को दिनभर जारी रहा। मनाली में रात को बारिश हुई, लेकिन सुबह बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए, हालांकि दिनभर रुक-रुक कर मनाली में हिमपात हुआ, लेकिन बीच में बारिश हो जाने से बर्फ टिकी नहीं। दूसरी ओर सोमवार को रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, धुंधी, मकरवेद सहित अन्य चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। पहाडिय़ों पर दिनभर हिमपात का क्रम जारी रहने से मौसम ठंडा रहा। एस.डी.एम. मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।